Tuesday, December 7, 2021

शराब से लोड़ ब्लोरो गाड़ी के साथ एक गिरफ्तार 305 बोतल शराब बरामद ..


समस्तीपुर। खानपुर थाने के अन्तर्गत शराब से लोड एक ब्लोरो गाड़ी के साथ एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार। बिहार में शराब पूर्ण रूप से बंद हैं.और अवैध शराब माफ़िया पुलिस को चुनोती देकर शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
मामला खानपुर थाने का सामने आया हैं, जब थाना प्रभारी दिल कुमार भारती अपने सहकर्मी Si विजय कुमार सिंह को साथ लेकर गस्ती कर रहे थे,इसी क्रम में भोला टोल पुल पर एक ब्लोरो गाड़ी संख्या B R52A6631 को देख कर चेक करने पर गाड़ी के अन्दर 13 कार्टून अंग्रेजी शराब लोड़ पाया गया,

ब्लोरो गाड़ी के चालक अरुण मण्डल पुत्र राम चन्द्र मण्डल ग्राम भरौड़ा थाना हथौड़ी जिला समस्तीपुर चला कर शराब की तस्करी कर रहा था जिसे खानपुर थाना ने गिरफ्तार किया हैं ।

Jee advanced results

 Jee advanced score card