Sunday, April 25, 2021

पीएम मोदी ने क्या किया, जो ट्विटर पर लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं?

25 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में लोगों से बातचीत की. इस एपिसोड का पूरा फोकस कोरोना वायरस पर था. पीएम ने पब्लिक को दिलासा देने के बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स से बातचीत की. मगर आधे घंटे लंबे इस एपिसोड के खत्म होते ही सोशल मीडिया पर #GetWellSoonPM ट्रेंड करने लगा. जब कोई व्यक्ति बीमार होता है, तब हम उसके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं. अंग्रेज़ी में इसी चीज़ को Get Well Soon कहते हैं. मगर लोग नरेंद्र मोदी को किस बीमारी से उबारना चाहते हैं? वो तो भले-चंगे हैं. मन eकी बात का 76वां एपिसोड आप यहां सुन सकते हैं-





दरअसल ये बात पीएम मोदी को तंज़नुमा लहज़े में कही जा रही है. सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के विरोधी कह रहे हैं कि देश में लोग covid-19 से मर रहे हैं. और इस मुश्किल वक्त में हमारे प्रधानमंत्री लोगों को ऑक्सीजन दिलाने की बजाय अपना रेडियो प्रोग्राम कर रहे हैं. लोगों को गुस्सा इस बात है कि पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी दो बार जनता से बात कर चुके हैं. मगर उन्होंने ऐसी कोई सब्सटैंशियल या मजबूत बात नहीं कही, जिससे देश को इस महामारी से निपटने में मदद मिले. ये तो पहली बार था, जब पीएम मोदी ने कायदे से एकनॉलेज किया कि वाकई कोरोना की दूसरी लहर ने देश को ‘झकझोर’ कर रख दिया है. मगर जनता की पीएम मोदी से नाराज़गी की कुछ और वजहें हैं.



https://youtu.be/Ys7N6nYfpoU

Jee advanced results

 Jee advanced score card