दरअसल ये बात पीएम मोदी को तंज़नुमा लहज़े में कही जा रही है. सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी के विरोधी कह रहे हैं कि देश में लोग covid-19 से मर रहे हैं. और इस मुश्किल वक्त में हमारे प्रधानमंत्री लोगों को ऑक्सीजन दिलाने की बजाय अपना रेडियो प्रोग्राम कर रहे हैं. लोगों को गुस्सा इस बात है कि पिछले कुछ दिनों में पीएम मोदी दो बार जनता से बात कर चुके हैं. मगर उन्होंने ऐसी कोई सब्सटैंशियल या मजबूत बात नहीं कही, जिससे देश को इस महामारी से निपटने में मदद मिले. ये तो पहली बार था, जब पीएम मोदी ने कायदे से एकनॉलेज किया कि वाकई कोरोना की दूसरी लहर ने देश को ‘झकझोर’ कर रख दिया है. मगर जनता की पीएम मोदी से नाराज़गी की कुछ और वजहें हैं.
https://youtu.be/Ys7N6nYfpoU

No comments:
Post a Comment