एक बार फिरसे आया दिलों का त्योंहार है किसी का पहली, तो किसी का आखिरी बार है
हर किसी के साथ जुड़ी एक नयी कहानी है
किसी के मन में उल्लास, तो किसी की आँखों में पानी है किसी जहन में दबी है एक ऐसी बात ब जो सबसे पहले उसी को बतानी है। ना जाने कितनों को एक ही से एतबार है किसी का पहली, तो किसी का आखिरी बार है।
हर बार की तरह ये साल भी बीत जायेगा कोई बयाँ कर देगा, तो किसी के दिल में रह जायेगा रिजेक्शन के बाद, किसी का दोस्त आकर समझाएगा 'छोड़ दे भाई, इसमें तेरा घर चला जायेगा' पूरी दुनिया जानती है कि आपका जवाब इंकार है फिर भी दिल की शांति के लिये, जाहिर ये प्यार का इजहार है एक बार फिरसे आया दिलों का त्योहार है |
No comments:
Post a Comment