Saturday, June 20, 2020

भारत में कोरोना की पहली दवा 103रू. प्रति टैबलेट, DGCI ने दी मंजूरी, जानें पूरी बात

  • कोरोना वायरस की पहली दवा बाजार में आ गयी है. इस दवा को भारत में बेचने की मंजूरी भी मिल गयी है. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने ये दवा तैयार की है. कंपनी ने कहा है कि  उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक यानि DGCI से दवा को भारत में बनाने और बेचने की मंजूरी मिल गयी है.
कोरोना की पहली खाने वाली दवा
दरअसल ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 से मामूली और मध्यम रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा बनाया है. इसे फैबिफ्लू ब्रांड नाम से बाजार में उतारा गया है. ग्लेनमार्क कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गयी है. मुंबई की इस कंपनी ने कहा है  उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआइ) से इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई है.
जानिये क्या होगा दवा का दाम
ग्लेनमार्क कंपनी की ये दवा फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिरविर दवा है, जिसे भारत में बेचने की मंजूरी मिली है. कंपनी ने इस यह दवा को लगभग 103 रुपये प्रति टैबलेट की दर से बाजार में उतारने का फैसला लिया है. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि यह दवा 34 टैबलेट की स्टि्रप में बाजार में आयेगी. 34 टैबलेट की एक स्ट्रिप का दाम साढ़े तीन हजार रूपया होगा.
गंभीर मरीजों के लिए नहीं है ये दवा
हालांकि ये दवा कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए नहीं है. ये कोरोना से मामूली या मध्यम रूप से संक्रमित मरीजों को दी जा सकती है. ग्लेनमार्क कंपनी के ये दवा फैबिफ्लू कोविड-19 के उपचार के लिए भारत में पहली मौखिक फेविपिरविर अनुमोदित दवा है.कंपनी के मुताबिक इसे कोरोना संक्रमित मरीज को पहले दिन 1800 मिलीग्राम दो बार दिया जा सकेगा.उसके बाद 14 दिनों तक रोज 800 मिलीग्राम दिन में दो बार दी जा सकेगी.ग्लेनमार्क ने कहा कि उसने अपनी दवा का उत्पादन हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित अपने प्लांट में शुरू कर दिया है. ग्लेनमार्क ने कहा है कि ये दवा अस्पतालों और खुदरा चैनल दोनों तरीके से बाजार में उपलब्ध होगा. ग्लेनमार्क ने दावा किया है कि उसने इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम के माध्यम से फैबिफ्लू के लिए सक्रिय फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (एपीआइ) और फॉ‌र्म्युलेशन को डेवेलप किया है.ग्लेमार्क फार्मास्युटिकल्स के सीएमडी ग्लेन सल्दान्हा ने दावा किया है कि इस दवा से कोरोना का कहर झेल रहे भारत को राहत मिलेगी. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी दवा को बेचने की मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे हैं.ग्लेमार्क फार्मास्युटिकल्स के सीएमडी ग्लेन सल्दान्हा ने दावा किया है कि इस दवा से कोरोना का कहर झेल रहे भारत को राहत मिलेगी. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसकी दवा को बेचने की मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढते जा रहे हैं.

सलमान खान के “बीइंग ह्यूमन” के जरिए होती है मनी लॉन्ड्रिंग, ‘दबंग’ के डायेरक्टर ने फिर लगाया आरोप


एक्टर सुशांत सिंह के राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में कई बैनर के खिलाफ खुद बॉलीवुड से जुड़े एक्टर और डायरेक्टर ने मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब अभिनव ने सलमान खान की चैरिटी करने करने वाली संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं। अभिनव कश्यप ने दावा किया है कि सलमान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन एक ‘मनी-लॉन्ड्रिंग’ हब है। जिसे सलमान खान की इमेज सुधारने के लिए बनाया गया था।बींइग ह्यूमन’ सलीम खान का आइडिया था…शनिवार को अभिनव कश्यप फेसबुक पोस्ट में सलमान खान के ‘बींइग ह्यूमन’ फाउंडेशन को लेकर लिखा, ‘जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बींइग ह्यूमन। बींइग ह्यूमन की चैरीटी महज एक दिखावा है। दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने पांच साइकिल बंटती थी, अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवारी सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटीं।अभिनव ने लिखा कि, सारी कोशिशें सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने के लिए की थी, ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज उन पर थोड़ी रियायतें बरतें। बींइग ह्यूमन आज 500 रुपये की जींस 5000 हजार में बेचता है और सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग। इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बींइग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो…..मैं सरकार का पूरा सहयोग करुंगा।

Thursday, June 18, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक बनायेंगे KRK, कहा- मैं करूंगा मौत के जिम्मेवार लोगों को बेनकाब


 : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की आग ठंढ़ी पड़ती नहीं दिख रही है. कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने सुशांत की मौत के दोषियों को बेनकाब करने का एलान कर दिया है. KRK ने कहा कि वे सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक बनायेंगे ताकि आत्महत्या के लिए जिम्मेवार लोग बेनकाब हो सकें.सुशांत की मौत के बाद लगातार मुहिम चला रहे कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने आज फिर कई ट्वीट किये. उन्होंने #justiceforSushanthSinghRajput हैशटैग के साथ ट्वीट किया ''मैं सभी दोषियों को बेनकाब करने के लिए सुशांत सिंह की बायोपिक बनाने का वादा करता हूं. मुझे बॉलीवुड के लोगों को नफरत है!''इससे पहले KRK ने वीडियो जारी कर सुशांत सिंह राजपूत को सायको करार देने के लिए महेश भट्ट और मुकेश भट्ट पर जमकर हमला बोला. KRK ने कहा कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट जैसे लोगों के बारे में सबको पता है कि वे कितने बड़े चिंदी चोर हैं. इन दोनों के दिमाग में सिर्फ गंदगी भरी है और इसी गंदगी के कारण उन्होंने सुशांत को सायको बताया. असली सायको तो महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हैं. KRK ने कहा कि जिस लड़के की पढ़ाई को पूरी दुनिया सलाम कर रही है उसे महेश भट्ट और मुकेश भट्ट कमजोर दिमाग वाला बता रहे हैं.केआरके ने फिर कहा- ब़ॉलीवुड को कौन कंट्रोल करता है
इससे पहले KRK ने ट्वीट कर फिर से दावा किया कि सिर्फ 6 प्रोडक्शन कंपनियां बॉलीवुड को कंट्रोल कर रही हैं. ये कंपनियां अगर किसी को पसंद नहीं करे तो उसका करियर खराब कर देती हैं. केआरके के मुताबिक वे 6 कंपनियां हैं-करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्मस, भूषण कुमार की टी सीरीज, एकता कपूर की बालाजी फिल्म, साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान प्रोडक्शन. 

रवीना टंडन ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोलीं- इंडस्ट्री के मीन गर्ल गैंग और हीरो करते हैं करियर तबाह

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री, नेता और राजनीतिक दल, खेल जगत की हस्तियां और उनके चाहने वाले से लेकर आम लोग आहत हैं. सुशांत सिंह की मौत को लेकर बॉलीवुड में धीरे-धीरे गुट बनते जा रहे हैं. सबसे पहले कंगना रनौत ने सुशांत की मौत को बॉलीवुड की भाई-भतीजावाद का नतीजा बताया. बाद में विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज ने. अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठाएं हैं.रवीना टंडन ने एक आज लगातार कई ट्वीट के जरिए इडंस्ट्री में उनके साथ हुए अनुभव को शेयर किया. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में तबाह करने वाली फर्जी मीडिया की कहानी और कैंप चलते हैं.रवीना ने कई ट्वीट किए और लिखा, इंडस्ट्री की मीन गर्ल गैंग होती है. कैंप भी होते हैं. मजे लेने के लिए, हीरो द्वारा फिल्म से निकलवा दिया जाता है, उनकी गर्लफ्रेंड, चमचे पत्रकार और उनके करियर को मीडिया की फर्जी कहानियों से से तबाह किया जाता है. कई बार करियर तबाह हो ताजा है. आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं.'raveena tandon

सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड से तीन दिन पहले दी थी हाउस स्टाफ को सैलेरी, कहा था- आगे ये भी नहीं दे पाऊंगा, इसलिए रख लो

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद से ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है। लोग मानसिक स्वास्थ्य पर बात कर रहे हैं और इसी के साथ एक-दूसरे को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। नेपोटिज्म को लेकर भी खुलकर बात कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड ने फैन्स को शॉक्ड कर दिया है। मुंबई पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर ने तीन दिन पहले ही घर में मौजूद स्टाफ की सैलेरी दी थी। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक सोर्स का कहना है कि एक्टर ने सुसाइड से तीन दिन पहले सभी की पूरी सैलेरी दे दी थी। सुशांत ने यह भी कहा था कि वह रख लें क्योंकि आगे वह उन्हें सैलेरी नहीं दे पाएंगे।

Jee advanced results

 Jee advanced score card