एक्टर सुशांत सिंह के राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में कई बैनर के खिलाफ खुद बॉलीवुड से जुड़े एक्टर और डायरेक्टर ने मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब अभिनव ने सलमान खान की चैरिटी करने करने वाली संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं। अभिनव कश्यप ने दावा किया है कि सलमान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन एक ‘मनी-लॉन्ड्रिंग’ हब है। जिसे सलमान खान की इमेज सुधारने के लिए बनाया गया था।बींइग ह्यूमन’ सलीम खान का आइडिया था…शनिवार को अभिनव कश्यप फेसबुक पोस्ट में सलमान खान के ‘बींइग ह्यूमन’ फाउंडेशन को लेकर लिखा, ‘जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बींइग ह्यूमन। बींइग ह्यूमन की चैरीटी महज एक दिखावा है। दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने पांच साइकिल बंटती थी, अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवारी सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटीं।अभिनव ने लिखा कि, सारी कोशिशें सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने के लिए की थी, ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज उन पर थोड़ी रियायतें बरतें। बींइग ह्यूमन आज 500 रुपये की जींस 5000 हजार में बेचता है और सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग। इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बींइग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो…..मैं सरकार का पूरा सहयोग करुंगा।Saturday, June 20, 2020
सलमान खान के “बीइंग ह्यूमन” के जरिए होती है मनी लॉन्ड्रिंग, ‘दबंग’ के डायेरक्टर ने फिर लगाया आरोप
एक्टर सुशांत सिंह के राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में कई बैनर के खिलाफ खुद बॉलीवुड से जुड़े एक्टर और डायरेक्टर ने मोर्चा खोल दिया है। हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब अभिनव ने सलमान खान की चैरिटी करने करने वाली संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को लेकर बड़े आरोप लगाए हैं। अभिनव कश्यप ने दावा किया है कि सलमान का बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन एक ‘मनी-लॉन्ड्रिंग’ हब है। जिसे सलमान खान की इमेज सुधारने के लिए बनाया गया था।बींइग ह्यूमन’ सलीम खान का आइडिया था…शनिवार को अभिनव कश्यप फेसबुक पोस्ट में सलमान खान के ‘बींइग ह्यूमन’ फाउंडेशन को लेकर लिखा, ‘जनाब सलीम खान का सबसे बड़ा आइडिया है बींइग ह्यूमन। बींइग ह्यूमन की चैरीटी महज एक दिखावा है। दबंग की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने पांच साइकिल बंटती थी, अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवारी सलमान खान ने 500 साइकिलें गरीबों में बांटीं।अभिनव ने लिखा कि, सारी कोशिशें सलमान खान की गुंडे, मवाली वाली छवि सुधारने के लिए की थी, ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज उन पर थोड़ी रियायतें बरतें। बींइग ह्यूमन आज 500 रुपये की जींस 5000 हजार में बेचता है और सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग। इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बींइग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो…..मैं सरकार का पूरा सहयोग करुंगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
जी दोस्तो जैसे आप लोग देख चुके होंगे title में पैड क्लास फ्री तो जी दोस्तो सर्वप्रथम apk को डाउनलोड कैसे करे very simple आप दिए गए लिंक पर...
-
जनाब दिल लगाने से अच्छा है कि पौधा लगाए इस में घाऊ नहीं छाऊ मिलेगा
No comments:
Post a Comment