: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की आग ठंढ़ी पड़ती नहीं दिख रही है. कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने सुशांत की मौत के दोषियों को बेनकाब करने का एलान कर दिया है. KRK ने कहा कि वे सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक बनायेंगे ताकि आत्महत्या के लिए जिम्मेवार लोग बेनकाब हो सकें.सुशांत की मौत के बाद लगातार मुहिम चला रहे कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने आज फिर कई ट्वीट किये. उन्होंने #justiceforSushanthSinghRajput हैशटैग के साथ ट्वीट किया ''मैं सभी दोषियों को बेनकाब करने के लिए सुशांत सिंह की बायोपिक बनाने का वादा करता हूं. मुझे बॉलीवुड के लोगों को नफरत है!''इससे पहले KRK ने वीडियो जारी कर सुशांत सिंह राजपूत को सायको करार देने के लिए महेश भट्ट और मुकेश भट्ट पर जमकर हमला बोला. KRK ने कहा कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट जैसे लोगों के बारे में सबको पता है कि वे कितने बड़े चिंदी चोर हैं. इन दोनों के दिमाग में सिर्फ गंदगी भरी है और इसी गंदगी के कारण उन्होंने सुशांत को सायको बताया. असली सायको तो महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हैं. KRK ने कहा कि जिस लड़के की पढ़ाई को पूरी दुनिया सलाम कर रही है उसे महेश भट्ट और मुकेश भट्ट कमजोर दिमाग वाला बता रहे हैं.केआरके ने फिर कहा- ब़ॉलीवुड को कौन कंट्रोल करता हैThursday, June 18, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक बनायेंगे KRK, कहा- मैं करूंगा मौत के जिम्मेवार लोगों को बेनकाब
: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की आग ठंढ़ी पड़ती नहीं दिख रही है. कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने सुशांत की मौत के दोषियों को बेनकाब करने का एलान कर दिया है. KRK ने कहा कि वे सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक बनायेंगे ताकि आत्महत्या के लिए जिम्मेवार लोग बेनकाब हो सकें.सुशांत की मौत के बाद लगातार मुहिम चला रहे कमाल राशिद खान उर्फ KRK ने आज फिर कई ट्वीट किये. उन्होंने #justiceforSushanthSinghRajput हैशटैग के साथ ट्वीट किया ''मैं सभी दोषियों को बेनकाब करने के लिए सुशांत सिंह की बायोपिक बनाने का वादा करता हूं. मुझे बॉलीवुड के लोगों को नफरत है!''इससे पहले KRK ने वीडियो जारी कर सुशांत सिंह राजपूत को सायको करार देने के लिए महेश भट्ट और मुकेश भट्ट पर जमकर हमला बोला. KRK ने कहा कि महेश भट्ट और मुकेश भट्ट जैसे लोगों के बारे में सबको पता है कि वे कितने बड़े चिंदी चोर हैं. इन दोनों के दिमाग में सिर्फ गंदगी भरी है और इसी गंदगी के कारण उन्होंने सुशांत को सायको बताया. असली सायको तो महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हैं. KRK ने कहा कि जिस लड़के की पढ़ाई को पूरी दुनिया सलाम कर रही है उसे महेश भट्ट और मुकेश भट्ट कमजोर दिमाग वाला बता रहे हैं.केआरके ने फिर कहा- ब़ॉलीवुड को कौन कंट्रोल करता है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
जी दोस्तो जैसे आप लोग देख चुके होंगे title में पैड क्लास फ्री तो जी दोस्तो सर्वप्रथम apk को डाउनलोड कैसे करे very simple आप दिए गए लिंक पर...
-
जनाब दिल लगाने से अच्छा है कि पौधा लगाए इस में घाऊ नहीं छाऊ मिलेगा
No comments:
Post a Comment